Pauri उत्तराखंड देश

उत्तराखंड का लाल 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी शहीद। 11वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान अपनी माता-पिता की इकलौती संतान थे

उत्तराखंड का लाल जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय, सतपुली, पौड़ी गढ़वाल के श्री मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए।

पौड़ी जनपद के पोखड़ा ब्लॉक के अंतर्गत सकनोली गांव के रहने वाले मनदीप सिंह नेगी की शहादत की सूचना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मनदीप सिंह 20 साल की उम्र में थल सेना का हिस्सा बन गए थे. 11वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान के रूप में इन दिनों वो अपनी सेवा जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में दे रहे थे.

शहीद मनदीप सिंह नेगी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. मनदीप सिंह नेगी की शहादत की सूचना मिलने के बाद से पूरा परिवार सदमें में है. पोखड़ा ब्लॉक के सकनोली गांव में उनकी माता और पिता रहते हैं. शहीद के पिता सतपाल सिंह नेगी गांव में किसानी का काम किया करते हैं, जबकि शहीद की माता हेमंती देवी गृहणी हैं।

 

https://twitter.com/TIRATHSRAWAT/status/1408343034719203329

About the author

pyarauttarakhand5