Almora उत्तराखंड देश

चौबटिया, रानीखेत में चल रही है भारतीय सेना और उज़्बेकिस्तान की सेना का युद्धाभ्यास

  • उत्तराखंड से देश की भारतीय सेना और उज़्बेकिस्तान की सेना का डस्टलिक युद्धभ्यास की खबर आ रही है

  • डस्टलिक एक्सरसाइज में भारतीय सेना की तरफ से ‘बहादुरों के बहादुर’ पलटन, 13 कुमाऊं की रेजांगला बटालियन इस युद्ध अभ्यास में हिस्सा ले रही है।

  • उत्तराखंड के चौबटिया, रानीखेत में चल रही साझा युद्धभ्यास, ‘डस्टलिक’ में अब दोनों देशों की सेनाओं की ऑपरेशनल-ट्रेनिंग शुरू हो गई है जो 10 से 19 मार्च तक चलेगा।

  • ‘डस्टलिक’ एक उज्बेक भाषा का शब्द है जिसका मतलब हिंदी में दोस्ती होता होता है।

  • इस युद्धभ्यास के मायने आप इस तरह से समझे की भारतीय सेना अभी बोर्डेर पर 2 तरफ से आतंकवाद और सीमा विवाद से बॉर्डर पर टेंशन चल रहा है। हाल ही में गलवान घाटी में हुए भारत चीन के सैनिको के बीच खुनी संघर्ष को बहुत समय नहीं हुआ है

  • और अब भारत का अलग अलग देशो से चल रहे युद्धाभ्यास का साफ़ सन्देश है की भारत की सेना किसी भी तरह से इन दुश्मन देशो से निपटने के लिए हर पल तैयार हो रही है और बाकि देशो से भी अपने रिश्ते अच्छे कर रही ताकि चीन जैसे ड्रैगन को दुनिया में अलग थलग किया जा सके।

  • इस युद्धभ्यास में भारत और उज्बेक दोनों देशों के 45-45 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. रानीखेत के चौबटिया में दोनों देशों की टुकड़ियां इस युद्ध अभ्यास को अंजाम दे रही है।

  • 17-18 मार्च के दिन उज़्बेकिस्तान के उप-रक्षा मंत्री भी चौबटिया में मौजूद रहेंगे।

 

About the author

pyarauttarakhand5