उत्तराखंड देश

उत्तराखंड सरकार ने दिया आदेश, 1 मार्च से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय

  • उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को 1 मार्च से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोलने का आदेश दिया है. राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय अभी तक बंद थे।

  • आपको बता दे की वर्तमान में कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं. जिसमे कई छात्रों की तरफ से यह फीडबैक आता है की इसमें शिक्षा ग्रहण करना क्लासो में बैठ के शिक्षा प्राप्त करने से काफी अलग और बोरिंग होता है।

  • उच्च शिक्षा विभाग के राज्य प्रधान सचिव आनंद वर्धन ने इस मामले को लेकर राज्य भर के सभी जिला मजिस्ट्रेटों और विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कुलपतियों को एक आदेश जारी किया है।

  • इससे पहले कक्षा 6 से 9वीं के छात्रों के लिए उत्तराखंड के स्कूलों को 8 फरवरी को फिर से खोल दिया गया है.वहीं, राज्य में स्कूलों को पिछले साल नवंबर में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सात महीने के अंतराल के बाद फिर से खोल दिया गया था.

About the author

pyarauttarakhand5