दुनिया देश स्वास्थ्य

ब्रिटेन में फैल रहे नये कोरोना विषाणु व कोरोना टीके पर चीनी दावे से फिर सहमा विश्व

कोरोना महामारी से विश्व में 17.42 लाख से अधिक मरे, 7.93 करोड़ से अधिक हुए पीड़ित

24 दिसम्बर 2020 तक भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1.01 करोड पार व मरे 147046

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी; आज इसकी संख्‍या 2.83 लाख हुई

पिछले 11 दिनों से लगातार प्रतिदिन 30,000 से कम नये मामले सामने आए

पिछले 12 दिनों से प्रतिदिन मृत्‍यु के 400 से कम मामले सामने आए

24 दिसम्बर 2020
नई दिल्ली से प्याउ/पसूकाभास

कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए चीन, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, आदि देशों में इसके टीके लगने से जहां कोरोना महामारी से त्रस्त पूरी दुनिया को आशा की नयी किरण दिखाई दी। पर इन आशाओं पर उस समय बज्रपात सा हुआ जब यह खबर आयी कि ब्रिटेन में कोरोना महामारी का नया विषाणु तेजी से संक्रमण फैला रहा है। वहीं इसके साथ अमेरिका व ब्रिटेन आदि देशों के टीकों पर सवालिया निशान लगाते हुए चीन ने दावा किया कि कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए पश्चिमी देशों के टीकों के बजाय चीन के टीके ही कारगर साबित होगे। ब्रिटेन में मिले नये कोरोना विषाणु व चीनी टीके के दावों से दुनिया फिर आशंकित है।
उल्लेखनीय है कि चीन द्वारा प्रसारित वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व त्रस्त है। कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए जहां चीन, अमेरिका, रूस व ब्रिटेन सहित कई देशों ने इस महामारी का टीका का सफल परीक्षण कर अपने नागरिकों को लगाना शुरू कर दिया है। वहीं भारत सहित कई देश इस महामारी के टीका तैयार करने वाले है। इससे कोेरोना से त्रस्त दुनिया को आशा की जो किरण दिखाई देने लगी थी, उस पर आशंका के बादल फिर मंडराने लगे जब ब्रिटेन व अफ्रीका में कोरोना महामारी की एक नया विषाणु का संक्रमण तेजी से फैलने की खबर आयी। कोरोना महामारी के टीके इजाद होने से राहत की सांस ले रही दुनिया में कोरोना महामारी के नये विषाणु का संक्रमण तेजी से फैलने की खबरों से हडकंप सा मच गया। इससे बचाव के लिए यूरोप सहित संसार के अनैक देशों ने ब्रिटेन से आने वाले विमानों की सेवा पर रोक लगा दी। इसके साथ अन्य प्रकार के संपर्क भी अवरूद्ध कर दिये।
ब्रिटेन से आयी खबरों के अनुसार यह नया विषाणु पुराने विषाणु से 70 प्रतिशत अधिक संक्रमणकारी होने से पूरी दुनिया भयाक्रांत हो गयी। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका सहित ब्रिटेन द्वारा चीन के कोरोना टिके पर सवालिया निशान लगाये जाने से बौखलाये चीन ने
कहा कि अगर कोरोना को हराना है तो फिर चीन की वैक्सीन का इस्तेमाल करना होगा। चीनी सरकार के प्रोपेगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स में लिखे लेख में ताल ठोक कर दावा किया कि चीन की सिनोवैक कोरोना वैक्सीन ज्यादा सुरक्षित है। चीन के इस दावे के बाद पूरी दुनिया के कान खडे हो गये। उनको चीन के दावे में भी चीनी षडयंत्र ही नजर आ रहा है। चीनी दावों से साफ हो गया कि इस विषाणु के पीछे कहीं न कहीं चीन का हाथ है। इसके साथ इस टीके के पीछे भी चीनी षडयंत्र को भी चीन ने खुद ही बेनकाब कर दिया।
24 दिसम्बर 2020को विश्व में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 79310377 है। वहीं मृतकों की संख्या 1742463 है। इस महामारी से उबरे लोगो की संख्या 55867849है।

कोरोना महामारी के दंश से संक्रमित हुए पीड़ितों की संख्या की दृष्टि से भारत 10141652संक्रमितों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है। अमेरिका 18939019 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर लम्बे समय से बना हुआ है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक मरने वालों में अमेरिका में 334449 , ब्राजील 189419 ,मैक्सिको 120311 ,ब्रिटेन 69051 ,इटली 70900 ,स्पेन 49698 ,फ्रांस 61978 , पेरू 36076 , ईरान 54308, कोलंबिया 41174 ,अर्जेटिनिया 42314 ,रूस 53096 ,पेरू 37273, दक्षिण अफ्रीका 25657 , जर्मनी 29402 ,पोलेण्ड 26752 ,इंडोनेशिया 20589व टर्की 18861है।

वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना महामारी से पीडितों की संख्या 10141652 तथा उपचार के बाद 9710013लोग स्वस्थ हो गये। इस महामारी से 147046 लोग मारे गये।

 

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में लगातार कमी हो रही है। आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,83,849 रही। अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में मौजूदा संक्रमित मामले घटकर 2.80 प्रतिशत रह गए हैं।

    पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 5,391 की कमी हुई।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001DXPY.jpg

पिछले लगभग एक महीने (27 दिन) से प्रतिदिन जितने नये मामले सामने आए हैं, उनकी तुलना में अधिक संख्‍या में प्रतिदिन कोविड-19 से संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में केवल 24,712 व्‍यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस अवधि के दौरान, 29,791 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ किया गया, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में कमी हुई।

भारत में पिछले 11 दिनों से लगातार प्रतिदिन 30,000 से कम नये मामले सामने आए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Q4XN.jpg

अब तक लगभग 97 लाख (96,93,173) कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए। इस प्रकार संक्रमण से मुक्‍त होने की दर बढ़कर 95.75 प्रतिशत हो गई है।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त होकर स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों का 79.56 प्रतिशत हिस्‍सा केन्द्रित है।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 7,620 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ किया गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में 4,808 मरीजों को और पश्चिम बंगाल में 2,153 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0039V7U.jpg    10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के 76.48 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं।

केरल में प्रतिदिन कोविड-19 के सर्वाधिक 6,169 नये मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 3,913 और 1,628 नये मामले सामने आए।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004BOUN.jpg

पिछले 24 घंटों में मृत्‍यु के 312 मामले सामने आए।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में मृत्‍यु के 79.81 प्रतिशत नये मामले सामने आए। महाराष्‍ट्र में अधिकतम (93) मामले सामने आए। इसके बाद पश्चिम बंगाल और केरल में प्रतिदिन मृत्‍यु के क्रमश: 34 और 22 मामले सामने आए।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0052JL7.jpg

भारत में प्रतिदिन मृत्‍यु की संख्‍या में निरंतर गिरावट हो रही है। पिछले 12 दिनों में प्रतिदिन मृत्‍यु के 400 से कम मामले दर्ज किए गए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006HLH1.jpg

 

भारत में 24 दिसम्बर 2020को कोरोना महामारी पर सभी राज्यों व केन्द्र प्रशासित क्षेत्रों में इस पर अंकुश लगाने की स्थिति के बारे में भारत सरकार की पत्र सूचना कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति /तालिका के अनुसार भारत के राज्यों की स्थिति पर एक नजर-

About the author

pyarauttarakhand5