Chamoli Dehradun उत्तराखंड दुनिया विश्व रिकॉर्ड

पहाड़ की बेटी कनुप्रिया रावत यूरोप के पोलैंड की प्रसिद्ध काजिमिज विल्कि यूनिवर्सिटी में भारत से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट में रिसर्च के लिए चुनी गई

रायवाला निवासी कनुप्रिया रावत को यूरोप के पोलैंड की प्रसिद्ध काजिमिज विल्कि यूनिवर्सिटी ने भारत से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट में रिसर्च के लिए चुना है। वह भारत से चुनी गई इकलौती स्कॉलर हैं, जो वहां पर रिसर्च करेंगीं। कनुप्रिया की पढ़ाई का खर्चा भी यूनिवर्सिटी उठाएगी यूनिवर्सिटी ने कुल 5 रिसर्च स्कॉलर को चुना है,

  • क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के तौर पर रिसर्च करने वाली और भारत से एकमात्र स्टूडेंट है, कनुप्रिया अगले माह पोलैंड के लिए रवाना होगी।

  • उन्होंने वर्ष 2018 में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से एमएससी की थी। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने पीएचडी के लिए तैयारी की और चयनित हो गई।

  • बताया जाता है कि कनुप्रिया जुडो की खिलाड़ी भी रही है चारों भाई बहनों में सबसे बड़ी है और उनके छोटे भाई बहन उनको अपना रोल मॉडल मानते हैं। कनुप्रिया की छोटी बहन निधि रावत वॉलीबाल की नेशनल खिलाड़ी रही है और वर्तमान में योग शिक्षका के रूप में कार्य कर रही है।

  • कनुप्रिया मूल रूप से चमोली जिले में थराली के पास गूंगा गांव के रहने वाली है।

  • उत्तराखंड की बेटी कनुप्रिया रावत यूरोप में करेगी रिसर्च, अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने किया सम्मानित

About the author

pyarauttarakhand5