दुनिया देश स्वास्थ्य

भारत में कोरोना महामारी से पीडितों की संख्या 18लाख पार हुई

भारत में कोविड-19 बीमारी से अब तक एक दिन में सबसे अधिक 51,255 मरीज ठीक हुए

विश्व में कोरोना महामारी से पीड़ितों की संख्या हुई 18254455  पार

3अगस्त 2020 को  भारत में कोरोना पीडितों की संख्या 1808128   और 38201मरे

कोविड-19 बीमारी से अब तक लगभग 11.5 लाख मरीज ठीक हो चुके है

बीमारी से ठीक होने की दर बढ़कर 65.44%हो गई

मृत्यु दर में निरंतर गिरावट जारी,2.13%पर आई

3अगस्त 2020
नई दिल्ली  से प्याउ/पसूकाभास

3अगस्त 2020 को कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए छिडे महासंग्राम के दौरान जो आंकडे बताये जा रहे हैं, उनके अनुसार. विश्व में कोरोना महामारी के पीड़ितों की संख्या  18254455 है। वहीं मृतकों की संख्या   693149है। तथा इस महामारी से उबरे लोगो की संख्या   11457077 है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक मरने वालों में अमेरिका में 158367  , ब्राजील 94130,मैक्सिको 47746, रूस 14207  , ब्रिटेन 46201, इटली35154 ,फ्रांस 30265   व स्पेन 28445       है।
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना महामारी से पीडितों की संख्या 1808128 तथा    उपचार के बाद 1188650लोग स्वस्थ हो गये। इस महामारी से 38201 लोग मारे गये। भारत में कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए देश की सरकारें क्या क्या कदम उठा रही है।
भारत मे सभी राज्यों व केन्द्र प्रशासित क्षेत्रों में कोरोना महामारी व इस पर अंकुश लगाने की स्थिति कैेसी है। इसके बारे में भारत सरकार की पत्र सूचना कार्यालय द्वारा 2अगस्त 2020 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 51,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। 51,225 मरीजों के ठीक होने और उन्हें अस्पातल से छुट्टी मिलने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,45,629 हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक दिन के दौरान अब तक सबसे अधिक मरीजों के ठीक होने के साथ ही इस बीमारी से ठीक होने की दर अब तक की सबसे अधिक 65.44%हो गई है। इसका मतलब है कि अब कोविड-19 के अधिक से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा रही है।

केंद्र और राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा कोविड-19प्रबंधन रणनीति के समन्वित कार्यान्वयन और मरीजों के उपचार में लगे सभी स्वास्थ्य और अन्य कर्मियों तथा सभी संबंधित क्षेत्रों के कोविड-19योद्धाओं के निस्वार्थ त्याग से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Description: WhatsApp Image 2020-08-02 at 10.57.03.jpeg

इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या और इसके सक्रिय मामलों के बीच के अंतर में लगातार बढ़ोत्‍तरी देखी जा रही है। पहली बार 10 जून 2020 को इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या इसके सक्रिय मामलों की संख्या से 1,573 अधिक हुई थी जो आज की तारीख में बढ़कर 5,77,899 हो गई है। भारत में अभी सक्रिय मामलों का ही वास्तविक भार है और वर्तमान में सक्रिय मामले कुल मामलों (5,67,730)का 32.43% हिस्सा है। सभी सक्रिय मामले अस्पतालों में और घरेलू आइसोलेशन में चिकित्सकीय देखरेख में हैं।

प्रभावी नियंत्रण कार्यनीति, बड़े स्तर पर तेजी से परीक्षण और समग्र मानक देखभाल रूपरेखा के आधार पर मानकीकृत नैदानिक ​​प्रबंधन प्रोटोकॉल के सफल और समन्वित कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप बीमारी से ठीक होने की रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हुई है और मृत्यु दर (केस फेटलिटी रेट) को भी निरंतर कम किया जा रहा है। वैश्विक औसत की तुलना में भारत में मृत्यु दर (सीएफआर) सबसे कम 2.13% है।

About the author

pyarauttarakhand5