उत्तराखंड

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरु

 

28 विकास खंडों के 13 लाख 66 हजार लोक चुन रहे हैं 2416 प्रधान

आज 16 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो गया है लोग बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
मतदान शाम 5:00 बजे तक चलेगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण में 28 विकास खंडों के 2416 प्रधानों के लिए 5611 प्रत्याशी मैदान में है 28 विकास खंडों के 13 लाख 66 हजार मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वही क्षेत्र पंचायत के 931 पदों के लिए 2845 प्रत्याशी मैदान में हैं इसके साथ जिला पंचायत सदस्यों की 115 सीटों के लिए 535 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं 115 जिला पंचायत सदस्य सहित 21391 पदों के लिए जनता कर रही है मतदान।
तीसरे चरण के लिए जो मतदान हो रहा है उनमें जिला चमोली के नारायणबगड, थराली और देवाल विख में है और अल्मोड़ा के सल्ट, भिकियासैण व स्यालदे में चुनाव हो रहा है। इसके साथ नैनीताल के बेतालघाट में चुनाव हो रहा है ।मोरी,चकरोता,टिहरी के नरेंद्र नगर और कीर्ति नगर विकासखंड आदि 28 विकास खंडों में मतदान हो रहा है। लोग बड़ी भारी संख्या में मतदान में भाग ले रहे हैं ।इससे पहले हो चुकी दो चरणों के मतदान में लगभग 70% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर सभी 12 जनपदों में हुए मतदान की मतगणना 21 अक्टूबर को की जाएगी।

About the author

pyarauttarakhand5