उत्तराखंड देश

कांता प्रसाद सती जी के दोनो बेटों ने किया कमाल

बड़ा बेटा हेमंत सत्ती बना भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी और दूसरा बेटा आशुतोष सती  बना उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का अधिकारी

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित 2016 की परीक्षा में सफल रहे आशुतोष सती सहित सभी सफल परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई ।
प्यारा उतराखण्ड के संपादक देवसिंह रावत ने उतराखण्ड लोक सेवा आयोग 2016 की परीक्षा में आशुतोष सत्ती की सफलता पर अपनी प्रथम प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि हमारे गांव कोठली (पट्टी कडाकोट) के निवासी , मेरे सहपाठी व बड़े भाई कांता प्रसाद सती के छोटे बेटे आशुतोष सती इस परीक्षा में सफल हुए। कांता प्रसाद सत्ती वर्तमान में राइका हरबर्टपुर देहरादून में अंग्रेजी के प्रवक्ता पद पर सेवारत है।
आशुतोष सती कि इस परीक्षा में सफल होने की खबर सुनते ही उत्तरी कडाकोटी क्षेत्र खुशी की लहर छा गई । उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में कांता प्रसाद सती के ही जेष्ठ पुत्र हेमंत सती ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित करके भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने। आज ऐसी ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित होने की खबरें समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई उसमें सफल परीक्षार्थियों में कांता प्रसाद सती की छोटे बेटे आशुतोष सती का नाम शपथ प्रत्याशियों में पढ़कर क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठे।
इस खबर को पढ़ने के बाद प्यारा उत्तराखंड के संपादक देव सिंह रावत ने दूरभाष से देहरादून में वरिष्ठ शिक्षक के पद पर सेवा सेवारत बड़े भाई व भाभी जी (कांता प्रसाद सती व उनकी धर्मपत्नी )को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी।
आपने दूसरे पौत्र की भी सफलता की खबर सुन कर अपने गांव में रह रही हैं आशुतोष की दादी खुशी से झूम उठी। पिछले माह ही कांता प्रसाद सती ने अपने पुत्रों के साथ परिवार कोठलेश्वर महादेव विशेष पूजा अर्चना की थी। कोठलेश्वर महादेव श्री महंत खीमा भारती व पुरुषोत्तम शास्त्री ने पूजा अर्चना संपन्न करायी थी। अपने भतीजे की सफलता से गदगद उनके दोनों शिक्षक चाचा, मधु प्रसाद सती व राकेश सती ने इस सफलता का श्रेय,अपने भतीजों के साथ अपने बड़े भाई कांता प्रसाद की मेहनत व मार्गदर्शन के साथ अपने स्वर्गीय पिताजी जी सुरेशानंद सती ष् सेठ जीष् के आशीर्वाद को दिया।
हेमंत व आशुतोष का ननिहाल कोठुली के समीपवर्ती गांव चिरखुन में है। वर्तमान में आशुतोष दिल्ली में अपने बडे भाई हेमंत की तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनने के लिए संघ लोक  सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ हैे। आशुतोष की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर चैखुटिया, अल्मोडा में हुई। माध्यमिक शिक्षा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा देहरादून में हुई। 2016 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखण्ड केडर के अधिकारी बने हेमंत सत्ती को वर्तमान में भारत सरकार के सहायक सचिव के रूप में नियुक्त हुई है।

उल्लेखनीय है कि मोक्ष भूमि के नाम में विश्वविख्यात पावन देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जनपद के बद्री केदार क्षेत्र स्थित कडाकोट पट्टी का कोठुली गांव, कभी जनपद का आदर्श व जन आंदोलनों के लिए विख्यात गांव रहा। हेमंत व आशुतोष का गांव कोठुली में भगवान शिव का साक्षात व विख्यात शिव मंदिर कोठलेश्वर महादेव है। वहीं कडाकोट पट्टी में भगवान विष्णु का आदि शंकराचार्य द्वारा निर्मित नारायण का मंदिर भट्टियाणा में है।  वहीं कोट गांव में जीतू बग्डवाल, चैपता, सैज व चिरखुन में माॅ भगवती प्रसिद्ध है। इसके साथ रैस, भटियाणा व डूंगरी में 9 बेणी नाग कन्याओं के रूप में विख्यात नैणी देवी विख्यात है। डंूगरी का भैरव, तूनेडा का लमडू, भंगोटा, रैस, कोथरा व कोठुली की स्यालपाती विख्यात हैं। इसके अलावा कोठुली व कोथरा में पांडव पूजा विख्यात है।   विश्व युद्ध के जांबाजों का गांव कोठुली, आज शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों ,राजनेताओं, समाजसेवियों, पत्रकार व कर्मयोगियों के गांव के रूप में उभर रहा है। कभी परगना बधाण का सीमान्त क्षेत्र के नाम से विख्यात रहा यह क्षेत्र आज नारायण बगड विकासखण्ड के कडाकोट पट्टी व जिला पंचायत क्षेत्र कोठुली के नाम से भी विख्यात है। उत्तराखंड राज्य जनादोलन के अग्रणी पुरोधा देव सिंह रावत की जन्मभूमि भी कोठुली है। यही कडाकोट क्षेत्र के कफातीर गांव में जन्में दरवान सिंह नेगी को विश्व युद्ध में अद्वितीय वीरता के लिए फिरंगी सम्राट ने ब्रिटेन के सर्वोच्च सम्मान विक्टोरिया क्रास सम्मान से भी स्वयं सम्मानित किया। वहीं उतराखण्ड  के सबसे बडे क्रांतिकारी व समाजसेवी आदर्श अध्यापक रहे बलवंत सिंह नेगी ‘गुरूजी’ का गांव  केदारकोट भी उतरी कडाकोट में स्थित है। वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी  को पुन्न सत्तारूढ करने में दिन रात एक करने वाले देश के अग्रणी यू टयूब चैनल समुह प्यारा उतराखण्ड समुह (दी न्यूज, इंडियन टीवी व प्यारा हिंदुस्तान ) का प्र्रबंधक निदेशक रवि लोचन रावत भी कोठुली गांव के हैं। पूर्व जिला पंचायत निदेशक द्वारिका प्रसाद देवराडी का गांव भट्टियाणा भी उतरी कडाकोट क्षेत्र में स्थित है। यहां पर इंटर कालेज से लेकर मोटर मार्ग निर्माण के लिए चले चार दशक के प्रदेश स्तर के जनांदोलन के मुख्य सूत्रधार बलवंत सिंह नेगी व बर्तवाल मास्टर जी, ने कोठुलेश्वर महादेव के श्रीमहंत सिद्धगिरी बाबा की रहुनुमाई में  धनश्याम देवराडी, आनंद सिंह रावत, गब्बर सिंह नेगी, कल्याण सिंह सौरियाल,, जोशी देवी, सुरेशानंद सत्ती, गुरू प्रसाद, चंदर सिंह नेगी, हरिप्रसाद कांति आदि अग्रणी समाजसेवियों ने जिला ही नहीं प्रदेश स्तर के कई बार आंदोलन करके गूंगी बहरी सरकारों की चूलें हिला दी थी। इस आंदोलन को जिला चमोली के समाजसेवियों, राजनेताओं व छात्र-महिला संगठनों का सदा ही साथ मिला। इसी आंदोलन की धधक सुन कर उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेजर जनरल भुवनचंद खण्डूडी आदि बडे नेता इस क्षेत्र में आये। आज कडाकोट पट्टी में दो राजकीय इंटर कालेज कोठुली, रैस-चैपता है। दो हाई स्कूल सैंज खैतोली व डूंगरी के अलावा कई प्राथमिक विधालय है। इसके अलावा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोठुली, राजकीय ऐलोपेथिक चिकित्सालय चैपता के अलावा पशु चिकित्सालय कोठुली भी है। आज इस क्षेत्र में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, सेना व वायु सेना के अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, सैनिक, सरकारी कर्मचारी, उद्यमी, पत्रकार व बडी संख्या में समाजसेवी भी है। इस क्षेत्र कों संवारने में पूर्व सैनिकों के साथ महिलाओं का बडा योगदान है। क्षेत्र के युवा अब क्षेत्र मे फैल रहे शराब आदि नशे के शिकंजे से मुक्त कराने में जुटे हुए है। वहीं सरकारी योजनाओं में फैले भ्रष्टाचार से मुक्त करने व युवाओं में बढ़ती हुई बेरोजगारी को पनप रही निराशा को दूर करने के लिए कृषि व बागवानी क्षेत्र से जुडने के लिए एक सघन अभियान चलाकर क्षेत्र व प्रदेश की दशा व दिशा बदलने की रणनीति बनायी जा रही है।

About the author

pyarauttarakhand5