Nainital उत्तराखंड देश

देखिये कहा – जब एक पेड़ ने बचाई 35 लोगो की जान

यह घटना शाम करीब पांच बजे की है। जब उत्तराखंड के हल्द्वानी को जा रही उत्तराखंड की रोडवेज बस बीच रास्ते में ही अचानक अनियंत्रित होकर खार्इ में गिरने लगी। नैनीताल से करीब करीब 15 किमी दूर ज्योलिकोट हल्द्वानी-मार्ग पर हलद्वानी की ओर जा रही रोडवेज बस एक नंबर बैंड पर दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 20 मीटर खाई में गिरने लगी। मानो इस बार भगवान ने इन 35 लोगो की सुन ली हो इसलिए खार्इ में गिरते गिरते बस पेड़ पर अटक गर्इ और 35 लोगो को मानो दूसरी जिंदगी मिल गयी हो। एक पेड़ ने इस बड़े हादसे को होने से टाल दिया ।

इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गर्इ। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। बस सवार सभी यात्री मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गर्इ। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि बस में सवार सभी 35 यात्री बाल-बाल बच गए।वहीं, सूचना पर विधायक संजीव आर्य, एडीएम हरबीर सिंह मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि हादसे में कई यात्रियों को चोट आई है और उन्हें बस से हल्द्वानी के लिए भेजा गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर बस पेड़ और झाड़ियों पर नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

About the author

pyarauttarakhand5