उत्तराखंड

थराली विधानसभा उपचुनाव : पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग से मांगा जवाब

थराली विधानसभा उपचुनाव : पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग से मांगा जवाब 

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा मैं अब भी अपने इस कथन पर कायम हूं कि थराली विधानसभा चुनाव में हेलीकॉप्टर और मंत्रियों की गाड़ी से शराब और पैसा पहुंचा है। मेरा सवाल चुनाव आयोग से है, एक साल पहले, सवा साल पहले जब चुनाव हुए तो 27 बार मेरे हेलीकॉप्टर की जांच हुई।

मुझे रोक कर के मेरे काफिले की जांच हुई, बहुत ठीक है! निष्पक्ष चुनाव के हित में उठाया गया कदम था, लेकिन वो निष्पक्षता थराली उप चुनाव के वक्त में नहीं दिखाई दी।
इस सवाल का उत्तर चुनाव आयोग को देना चाहिए कि क्या कारण है कांग्रेस के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की और गाड़ियों की जांच होती है और भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर और मंत्रियों के गाड़ियों की जांच नहीं होती है!

About the author

pyarauttarakhand5