उत्तराखंड

जल्दी घोषित होगे उत्तराखण्ड में दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम

रामनगर(प्याउ)। इस साल 2018 में हुए उत्तराखण्ड प्रदेश की दसवीं व बारहवी की बोर्ड  परीक्षा के परिणाम जल्दी घोषित होने के कायश लगाये जा रहे है। बोर्ड के सुत्रों के अनुसार इस बार पहली अप्रैल से 30 मूल्यांकन केन्द्रों पर करीब 5 हजार अध्यापक दसवीं व बारहवीं की उतर पुस्तिकाओं की जांच करने में युद्धस्तर पर लगे है। यह कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मूल्यांकन के बाद बोर्ड युद्धस्तर पर परीक्षा परिणाम घोषित करने की रणनीति को अंतिम रूप दे चूका है। कोई बडा व्यवधान न आये तो बोर्ड ने प्रदेश के 1309 केंद्रों पर 5 से 26 मार्च तक हुई दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम मई के चोथे सप्ताह में घोषित किया जा सकत है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार 2017 में 31 कई को बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे। इस साल बोर्ड ने गत वर्ष से पहले ही परीक्षा परिणाम निकालने का दृढ़ संकल्प लिया है। समय पर परीक्षा परिणाम आने से छात्रों को अपने मनपसंद के  विद्यालय में प्रवेश लेने का पर्याप्त समय मिल जाता है।

About the author

pyarauttarakhand5