उत्तराखंड

बरसी पर बहुत याद आये वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी जगदीश नेगी

आंदोलनकारियों, समाजसेवियों व परिजनों ने बरसी के अवसर पर नोएडा में दी स्व. नेगी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि
नोएड़ा(प्याउ)। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी आंदोलनकारी व उत्तराखंड जनमोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्व जगदीश नेगी जी की प्रथम बरसी पर  परिजनों, मित्रों, आंदोलनकारियों, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल परिवार सहित बड़ी संख्या में समाजसेवियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनैक आंदोलनकारियों ने स्व. नेगी जी की कर्मस्थली रही उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में जा कर उनके विराट व्यक्तित्व को नमन् किया।
उत्तराखण्ड राज्य गठन आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ आदंोलनकारी जगदीश नेगी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड जन मोर्चा ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन को एक ऐतिहासिक जनांदोलन में तब्दील करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। राज्य गठन जनांदोलन को दिल्ली में एक मजबूत आंदोलन के रूप में स्थापित करने व मुजफ्फर नगर काण्ड-94 के गुनाहगारों को सजा दिलाने में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए ठोस पहल करने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल को स्थापित करने में अनुकरणीय योगदान दिया।
स्व नेगी जी की बरसी पर श्रृद्धांजलि सभा , लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 नोएडा में स्व जगदीश नेगी जी की धर्म पत्नी श्रीमती ऊषा नेगी व परिजन, राज्य आंदोलनकारी नेता धीरेन्द प्रताप,देवसिह रावत, डा विनोद बछेती, हर्ष बर्धन खण्डूरी, डा एस एन बसलियाल, जयवीर सिंह रावत, अनिल कुमार पंत,पुरुषोत्तम चैनियाल, मनमोहन शाह,डब्बलसिंह नेगी सहित अनैक आंदोलनकारी व उत्तराखंड पब्लिक स्कूल परिवार व अनैक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत नेगी जी की पुत्री ने भी अपने पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
आंदोलनकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब तक की सभी उत्तराखण्ड की सरकारों ने राज्य गठन की मूल भावनाओं व आंदोलनकारियों के सपनों की निर्ममता से जमीदोज करने का कृत्य किया। राज्य सरकारों ने अभी तक न प्रदेश की स्थाई राजधानी गैरसैंण ही बनायी और नहीं मुजफ्फरनगर काण्ड-94 के अभियुक्तों को सजा देने का ईमानदारी से रत्तीभर पहल तक की। नहीं प्रदेश की अब तक की सरकारों ने राज्य में हिमालयी राज्यों की तरह प्रदेश में भू कानून को लागू कराया व नहीं जनसंख्या पर आधारित विधानसभाई क्षेत्रों का परिसीमन ही रोका गया। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने संकल्प लिया कि जगदीश नेगी सहित राज्य गठन के सभी शहीदों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके साथ उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षा का स्तर निरंतर बनाये रखा जाय।
श्रद्धाजली सभा का संचालन दलवीर सिंह रावत ने किया। श्रद्धांजलि सभा में पधारे सभी लोगों का दिवंगत नेगी जी की धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा नेगी, बेटा व बेटियों सहित परिजनों ने आभार प्रकट किया।

About the author

pyarauttarakhand5