उत्तराखंड

उत्तरकाशी में बुलेरो जीप दुर्घटना में 6 मरे

उत्तरकाशी में 24 घण्टे से हो रही वर्षा, जनजीवन अस्तव्यस्त
बडकोट(प्याउ)।  उत्तराखण्ड के पर्वतीय जनपदों में भारी वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। खासकर सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में विगत 24 घण्टों से आ रही वर्षा से जहां जनपद में यात्रा मार्ग सहित कई सडकें क्षतिग्रस्त हो गयी है। उत्तरकाशी में बडकोट क्षेत्र में हुई एक जीप दुर्घटना में छहः लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।

यमुनोत्री के विधायक केदारसिंह रावत के अनुसार 28 जून की सांयकाल को बड़कोट से मोल्डा गांव को जा रही बुलेरो जीप पौंटी गांव के पास गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उसमें सवार मोल्डा गांव के निवासी जगत सिंह, लोकेन्द्र सिंह व वाहन चालक सरदार सिंह,  डंडागांव के निवासी शूरवीर सिंह तथा दो अन्य लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। चार की मौत घटना स्थल व दो घायलों की मौत बडकोट के एक अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हुई। । इस जीप में सवार एक बच्चे का अभी तक पता नहीं चला। इस दुर्घटना की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक छा गया।
वहीं मूसलाधार वर्षा से यमुनोत्री राजमार्ग सहित अनैक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये है। प्रशासन यात्रा मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है।

About the author

pyarauttarakhand5