देश

करोड़ों रू. वाले थेला को थाने में जमा कराने वाले ईमानदार टैक्सी चालक विनोद कापड़ी को सलाम,

यही ईमानदारी रही सदियों से सच्चे भारतीय की पहचान

नई दिल्ली(प्याउ)। 24 साल के ईमानदार टैक्सी चालक देवेन्द्र कापड़ी का दिल्ली पुलिस करेगी सम्मान। जिन्होने अपनी टैक्सी में छूटे एक यात्री के करोड़ों रूपये की मुद्रा व कीमती समान भरा थैला दिल्ली के पालम स्थित घरेलू हवाई अड्डे के थाने में जमा कराया। थैले में मिले एक टेलीफोन नम्बर के सहारे दिल्ली पुलिस ने यह थैला उसके मालिक तक सौंपा।

4 मई की सांयकाल पालम स्थित घरेलू  हवाईअड्डे से यात्री मुबीशर वानी को टैक्सी चालक देवेन्द्र कापड़ी ने अपनी ‘काली-पीली’ टैक्सी में लेकर दिल्ली के पहाड़ गंज इलाके में छोड़ा। पहाड़गंज में उतरने के बाद यात्री का एक थैला गाड़ी म ही छूट गया। इस थैले में सोने के जेवर, लैपटॉप, एक आईफोन, कैमरा, आठ लाख रुपये मूल्य की अमेरिकी मुद्रा और पासपोर्ट तथा वीजा कागजात जैसे जरूरी दस्तावेज भी थे। टैक्सी चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए इस थैले को घरेलू हवाईअड्डे के थाने लेकर पहुंचा और वहां जमा करा दिया। थैले में रखे करोड़ों रूपये को मिलने पर पुलिस विभाग भी हैरान रह गया कि ऐसी ईमानदारी आज भी जिंदा है। पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) संजय भाटिया ने टैक्सी चालक देवेन्द्र कापड़ी की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए चालक को नकद ईनाम से सम्मानित करने की सिफारिश की। बाद में थेले में मिले एक फोन नम्बर के सहारे यह कीमती थैला यात्री को सौंपा गया।

About the author

pyarauttarakhand5