देश

गंभीर की पहल के मुरीद हुए सीएम योगी ! गंभीर ने कहा था की सुकमा के 25 शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सुकमा हमले में शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान हाल ही में किया है, गौतम गंभीर एक फाउंडेशन के जरिए जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे. उनके इस कदम की सभी लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है।

इस खबर को सुनने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर की तारीफ की है। सीएम योगी ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा, “भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर द्वारा सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी 25 वीर जवानों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी एक अनुकरणीय पहल, भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा तथा ऐसे युवाओं पर देश को गर्व है. भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पर देश को गर्व है.” गंभीर की ओर से सुकमा हमले में शहीद जवानों के परिजनों के लिए चलाई जाने वाली पहल को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि ये भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं।

About the author

pyarauttarakhand5