देश

कश्मीर में हिमस्खलन में दबकर तीन देश के लाल शहीद ! आप भी दे श्रद्धांजलि

कश्मीर के बटालिक सेक्टर में हिमस्खलन की वजह से बटालिक सेक्टर में भारतीय सेना की एक पोस्ट इसकी चपेट में आ गई. इस घटना में कुल पांच सैनिक चपेट में आए थे, इनमें से दो को बचा लिया गया है और तीन सैनिक शहीद हो गए। शुक्रवार सुबह बर्फ में दबे तीन जवानों के शव निकाले गए. आपको यह ही बता दे कि इससे पहले जनवरी में भी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक गश्ती दल के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने से 15 सैनिक शहीद हो गए थे.

अप्रैल महीने में हो रही बारिश और बर्फबारी ने राज्य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. कई इलाकों में हाईअलर्ट घोषित किया गया है. झेलम और उसकी सहायक नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर हैं. निचले इलाकों में पानी घुस चुका है। बारिश और भू-स्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद कर दिया गया है.

About the author

pyarauttarakhand5