देश

केजरीवाल बुरी तरह फंसे दिल्ली की जनता का पैसा राम जेठमलानी को करोड़ों की फीस

अरुण जेटली मानहानि केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने दिल्ली सरकार से अपनी फीस के तौर पर अब तक 3.86 करोड़ रुपये की मांग की है.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने कल ट्विटर पर ये दस्तावेज जानकारी दी सार्वजनिक किये


जिसके बाद ये बड़ा मुद्दा बन गया है
गिरिराज सिंह ने तो इस पर बड़ी बात कह दी


एएनआई के अनुसार मीडिया से बात करते हुए जाने माने वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि वह केवल पैसे वालों से ही फीस लेते हैं जबकि गरीबों के लिए वह मुफ्त में काम करते हैं. तो क्या केजरीवाल गरीब हैं ?


अब सवाल उठता है इतनी ज्यादा फ़ीस क्या दिल्ली की आम जनता चुकायेगी
क्या इतने बड़े देश में सिर्फ केजरीवाल ही है इतने गरीब हैं तो सबका केस फ्री में क्यों लड़ते रामजेठमलानी

आज बीजेपी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को जमकर घेरा

About the author

pyarauttarakhand5