उत्तराखंड

गर्मियों से हो परेशान तो उत्तराखंड के ये 10 सबसे खूबसूरत जगह आपके लिए स्विट्जरलैंड से सुदर है।

प्यारा उत्तराखंड की विशेष रिपोर्ट – देहरादून

०१- देहरादून– देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है जो हिमालय की तलहटी में स्थित है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ ये अद्भुत प्राचीन वास्तु निर्माण के लिए भी प्रसिद्ध है।घूमने के लिए यहाँ की पर्सिद जगह सहस्त्र धारा राजा जी नेशनल पार्क टपकेश्वर टेम्पल आदि बहुत ऐसी जगह हे जहाँ आप घूम सकते हो देहरादून पूरी तरह पहाड़ियों के बिच में बसा हुवा हे चारो तरफ सुन्दर पहाड़ ही पहाड़ है।

०२- नैनीताल – उत्तराखंड के झीलों के जिले में जाने जाना वाला एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो की समुद्र तल से 1938 मीटर की ऊंचाई पर बसा है
नैनीताल उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल है। बर्फ़ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा यह स्‍थान झीलों से घिरा हुआ है। इनमें से सबसे प्रमुख झील नैनी झील है जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा है। इसलिए इसे झीलों का शहर भी बोलते है। नैनीताल को जिधर से देखा जाए, यह बेहद ही सुन्दर है।

०३- मसूरी –पहाड़ो की रानी’ मसूरी देखने लायक जगह है। इसकी खूबसूरत हरी भरी पहाड़ियां और शक्तिशाली हिमालय की बर्फ से ढकी रहती हे जो देहरादून की दक्षिणी दिशा में स्थित है,जो इस बर्फीले पहाड़ो की सुंदरता में चार चाँद लगाते हे यहाँ ठण्ड हो या गर्मी हर मौसम में लोग घूमने के लिए आते हे ये जगह अपने आप में एक उत्तराखंड की महसूर जगह में जानी जाती हे

०४- ऋषिकेश – ऋषिकेश को विश्व की योग राजधानी भी कहते हैं। ऋषिकेश शांति और साहसिक कार्य का मिश्रण है ऋषिकेश उत्तराखंड के पहाड़ो में बस हुवा हे जो अपनी सुंदरता और तीर्थ स्थल से बहुत ही महसूर जगह हे यहाँ गर्मियों के मौसम में काफी भीड़ होती हे यहाँ पर लोग देश वीदेसो से घूमने के लिए आते हे यहाँ अक्सर लक्ष्मन झूला राम झूला भरत मंदिर शिव पूरी क्रिया योग आश्रम आदि बहुत सारी जगह हे जहा आप घूमने के लिए जा सकते हो

०५-हरिद्वार – हरिद्वार को देव भूमि के नाम से भी जाना जाता हे हरिद्वार में बहुत सारे मंदिर आश्रम भी हे इसे भगवान का द्वार भी माना गया हे प्रत्येक बारह साल में होने वाले कुम्भ मेले के लिए हरिद्वार को प्रसिद्ध जगह माना जाता हे
यहाँ पर माता गंगा मया के दर्सन के लिए लोग दूर दूर से आते हे यहाँ हर टाइम पर एक रौनक सी रहती हे हर आने जाने वाले लोग गंगा मया के दर्सन कर ही जाता हे
इस जगह को चार चाँद लगाने में हर की पेड़ी चंडी देवी टेम्पल शांति कुंज माया देवी टेम्पल मनसा देवी टेम्पल वेसनु देवी टेम्पल विस्नु घाट आदि बहुत सारी जगह हे

०६-. केदारनाथ– केदारनाथ हिमालय की गोद में स्थित हे
हिन्दू धर्म के मानने वालों के लिए बहुत ही पवित्र धार्मिक स्थल है. केदारनाथ सुन्दर पहाड़ो के बीच में बसा हुवा है
यहाँ की प्रतिकूल जलवायु के कारण यह मन्दिर अप्रैल से नवंबर माह के बिच में ही दर्शन के लिए खोला जाता है पत्‍थरों से बने इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण पाण्डव वंश के जनमेजय ने कराया था। यहाँ स्थित शिवलिंग अति प्राचीन है। आदि शंकराचार्य ने इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया था केदारनापथ सहित नारायण-मूर्ति के दर्शन का फल समस्त पापों के नाश और जीवन मुक्ति की प्राप्ति के लिए माना गया है।

०७- . बद्रीनाथ – बद्रीनाथ भी केदारनाथ की ही तरह बहुत ही पवित्र धार्मिक स्थल है। बद्रीनाथ नर और नारायण पर्वतों के बीच मे स्थित है।
जिसे बदरीनारायण मंदिर भी कहते हैं, अलकनंदा नदी के किनारे उत्तराखंड में स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु के रूप बदरीनाथ को समर्पित है। यह हिन्दुओं प्रमुख धाम में से एक धाम है ये पंच-बदरी पंच केदार तथा पंच प्रयाग पौराणिक नामो से हिन्दू धर्म में काफी महत्वपूर्ण है जहाँ भगवान बदरीनाथ ने तप किया था, वही पवित्र-स्थल आज तप्त-कुण्ड के नाम से विश्व-विख्यात में जाना जाता है उनके तप के रूप में आज भी उस कुण्ड में हर मौसम में गर्म पानी उस कुंड में पाया जाता है।

०८- . अल्मोड़ा – प्रकृति प्रेमियों के लिए अल्मोड़ा स्वर्ग की तरह है। यह उत्तराखंड के पूर्व स्थित है।
अल्मोड़ा भारतीय राज्य उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण नगर है। यह अल्मोड़ा जिला का मुख्यालय है। हल्द्वानी, काठगोदाम और नैनीताल से नियमित बसें अल्मोड़ा जाने के लिए चलती हैं।
अल्मोड़ा की नन्दा देवी के दर्शन करना अत्यन्त लाभकारी माना जाता है। अल्मोड़ा में नन्दा देवी के अलावा त्रिपुर सुन्दरी मन्दिर, रघुनाथ मन्दिर, महावीर मन्दिर, मुरली मनोहर मन्दिर, भैरवनाथ मन्दिर, बद्रीनाथ मन्दिर, रत्नेश्वर मन्दिर मन्दिर प्रसिद्ध हैं।पर्यटक इस स्थल पर घण्टों बैठकर प्रकृति का आनन्द लेते हैं विश्व में वेदान्त का शंखनाद करने वाले स्वामी विवेकानन्द अल्मोड़ा में आकर बहुत ही प्रसन्न हुए थे उन्हें इस स्थान में बहुत ही शान्ति मिली थी।

०९- कौसानी – कौसानी में घूमने की मुख्य जगह-
कौसानी, भारत का खूबसूरत पर्वतीय पर्यटक स्‍थल। यह बागेश्वर जिला में आता है। हिमालय की खूबसूरती के दर्शन कराता कौसानी पिंगनाथ चोटी पर बसा हुवा बर्फ से ढ़के नंदा देवी पर्वत की चोटी का नजारा बडा ही सुन्दर दिखाई देता हैं। कोसी और गोमती नदियों के बीच बसा कौसानी भारत का स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है। यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे, खेल और धार्मिक स्‍थल पर्यटकों को अपनी ओर खीचते हुए लाते हैं
हिन्‍दी के प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्‍म कौसानी में ही हुवा था

१०- रानीखेत – रानीखेत एक बहुत खुब सुरत हिल स्टेशन है यह हरियाली का अद्भुत सयोंग है।रानीखेत भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक प्रमुख पहाड़ी पर्यटन स्थल है। रानीखेत, उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के अंतर्गत एक स्थान है देवदार और बलूत के वृक्षों से घिरा रानीखेत बहुत ही खुब सुरत हिल स्टेशन है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ८५-किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह पक्की सड़क से जुड़ा हुवा है।

उजड रहे उत्तराखंड को बचाने के लिए सरकार को गैरसैंण के साथ शिक्षा और चिकित्सा को करना होगा साकार

About the author

pyarauttarakhand5