उत्तराखंड

कुपवाड़ा में आतंक‌ियों से लड़ते हुए शहीद हुआ उत्तराखंड का भूपाल सिंह

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में बॉडर पर देश के सेवा के लिए गए भूपाल सिंह ड्यूटी के दौरान आतंकियों से लड़ते देश के लिए शहीद हो गये आये दिन हर जगह से ऐसी खबरे आ रही है जिसमे उत्तराखंड के लाल शाहिद हो रहे है. बागेश्वर लेटी गांव के रहने वाले सैनिक भूपाल सिंह ,केशर सिंह का इकलौता बेटा भूपाल सिंह 2012 में सेना में भर्ती हुआ था।

आतंकवादियों से लड़ने से पहले रात नौ बजे पिता ने बेटे को फ़ोन किया था। फ़ोन पर बात करने के दौरान बेटे भूपाल सिंह ने 15 मई तक छुट्टी लेकर घर आने के बारे में बात की जिसके बाद बेटा आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गये।

जब सेना की और से ये खबर शाहिद के पिता को दूरभाष से सूचना दी गयी तो, शहीद के पिता को तुरंत हार्ट अटैक पड़ गया इकलौते बेटे के शहीद होने की जानकारी सुनने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है जिसके बाद गांव के लोगो ने उनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

प्यारा उत्तराखंड शहीद भूपाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनके परिवार को इस दुःख को सहने के लिए भगवान से कामना करता है – जय हिन्द – जय उत्तराखंड

About the author

pyarauttarakhand5