देश

ये JNU है यहाँ लगते है कश्मीर की आजादी और देशविरोधी पोस्टर

नई दिल्ली:  जेएनयू प्रशासन ने कश्मीर और फलस्तीन के लिए आजादी की मांग को लेकर अपने कैंपस में लगाए गए ‘विवादास्पद’ पोस्टरों को हटाने का आदेश दिया। दीवारों पर ‘कश्मीर के लिए आजादी-मुक्त फलस्तीन..आत्मनिर्णय का अधिकार जिंदाबाद – डीएसयू’ लिखा हुआ पोस्टर वामपंथी रूझान वाले डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन (डीएसयू) द्वारा लगाया गया है । डीएसयू वही संगठन है जिसके पूर्व सदस्यों उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और अन्य ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के खिलाफ आपको बता दे इससे पिछले साल 9 फरवरी को देशविरोधी कार्यक्रम का आयोजन किया था।

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज (एसएसएस) के नये खंड की दीवार पर इन पोस्टरों को  कैंपस में लगे पोस्टर में कश्मीर की आजादी का नारा लगा हुआ है। इस पोस्टर में  फ्रीडम फॉर कश्मीर, फ्री पैलसटाइम, राइट टू सेल्फ डिटरमिनेशन, लॉंग लिव लिखा हुआ है। ड्राइंग के रूप में तैयार पोस्टर में आतंकी अफजल गुरु दिख रहा है। इसके साथ ही हुर्रियत के नेता हैं.

About the author

pyarauttarakhand5