देश

वरुण गाँधी:- सांसद विधायक का काम अच्छा नही तो चुनाव से पहले ही लोगो के पास हो ‘राइट टू रिकॉल’ अधिकार

संसद में एक ऐसा निजी विधेयक पेश होने वाला है जिसके पास हो जाने पर वोटर्स को अपने संसद और विधायक को हटाने का अधिकार मिल जायेगा। संसद में ये निजी विधेयक लोकसभा में बीजेपी सांसद वरुण गांधी के द्वारा लाया जा सकता है, जिसमें यह प्रस्ताव किया गया है कि किसी क्षेत्र के 75 प्रतिशत मतदाता अगर अपने सांसद और विधायक के काम से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें निर्वाचन के दो साल बाद वापस बुलाया जा सकता है.

वरुण गांधी के प्रस्तावित प्राइवेट मेंबर बिल में कहा गया है कि आयोग हस्ताक्षरों की पुष्टि करेगा और सांसद या विधायक के क्षेत्र में 10 स्थानों पर मतदान कराएगा. अगर तीन चौथाई मत जन प्रतिनिधि को वापस बुलाने के लिए पड़े तब उक्त सदस्य को वापस बुलाया जाएगा.

About the author

pyarauttarakhand5