उत्तराखंड

उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर 31 फीसद उम्मीदवार करोड़पति ! हरीश रावत की सम्पति देखकर आप चौंक जायेंगे

Written by Keshav Singh

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के कुल 70 उम्मीदवारों में से 51 करोडपति हैं, BJP के 70 प्रत्याशियों में से 48 करोड़पति हैं। BSP के 69 उम्मीदवारों में 19, UKD के 55 उम्मीदवारों में 13, SP के 20 उम्मीदवारों में 4 , और 261 निर्दलीय उम्मीदवारों में 53 ने अपने पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है।

एडीआर के मुताबित सबसे अधिक संपत्ति वाले तीन शीर्ष उम्मीदवार इस प्रकार है –
-: सतपाल महाराज के पास 80 करोड़ रुपए,
-: निर्दलीय मोहन प्रसाद काला के पास 75 करोड़ रुपए,
-: भाजपा के शैलेंद्र मोहन सिंघल 35 करोड़ रुपये
-: मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास लगभग 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

वहीँ सबसे कम सम्पति वाले उम्मीदवारो के नाम इस प्रकार है –
-: हरिद्वार की मंगलौर सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार की सम्पति 500 रुपये
-: चंपावत जिले की लोहाघाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र सिंह की संपत्ति भी 500 रुपये है।
-: चमोली जिले की बदरीनाथ सीट से उम्मीदवार मिस अरुणा की संपत्ति 1100 रुपए है।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.57 करोड़ रुपए की है।
उत्तराखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 74 लाख लोग आज 628 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे।

About the author

Keshav Singh