उत्तराखंड

तिरंगे में लिपटे उत्तराखंड के रघुवीर सिंह के शरीर को देख सबकी आँखे हुई नम ! आप भी दे श्रधांजलि

गढ़वाल का एक और सपूत देश के लिए हुआ शहीद । रघुवीर सिंह उम्र 31 साल ग्राम मैखोली , गैरसेण  चमोली का ये लाल अपने साथी भांडोरिया गोपाल के साथ आज कुलगाम कश्मीर में उग्रवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हो गया । पीछे छोड़ गया बेटे देवेश और पत्नी रेखा को जिसके साथ अब खड़ा है पूरा देश ।
शहीद लांस नायक रघुवीर सिंह का पार्थिव शरीर चमोली गढ़वाल स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वे 31 राष्ट्रीय राईफल के जवान थे।

गौचर हेली पेड पर सेना के हेलीकाप्टर से पहुंचे शहीद के पार्थिव शरीर सैन्य टुकडी के साथ वाहन से मैखोली गांव पहुंचाया गया।
तिरंगे में लिपटे रघुवीर सिंह का शरीर जैसे ही सैन्य वाहन से उतारा गया तो हर किसी की आंखें नम हो गई। दोनों शहीदों को भारतवासियों की तरफ से श्रधांजलि ।14 फरवरी को यानि आज उन्‍हें अंतिम विदाई दी गयी 

About the author

pyarauttarakhand5