उत्तराखंड के जोशीमठ में हुई तबाही पर अब विदेश से भी इस पर भारत के साथ संवेदना जताने और मरने वाले लोगो के प्रति संवेदना जताई जा रही है।
उत्तराखंड की इस महा प्रलय पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा की “उत्तराखंड में एक ग्लेशियर के फटने के बाद फ्रांस ने भारत के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त की, जिससे 100 से अधिक लोग लापता हो गए। हमारे विचार उनके और उनके परिवारों के साथ हैं:- फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन”
उत्तराखंड त्रासदी पर रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि राहत एंव बचाव कार्य में भारतीय सशस्त्र बल जुट गए हैं. जोशीमठ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना पर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार देगी.
France expresses its full solidarity with India, after a glacier burst in the Uttarakhand province, leading to the disappearance of over 100 people. Our thoughts are with them and their families: French President Emmanuel Macron
(file pic) pic.twitter.com/52FI2Zn3zr
— ANI (@ANI) February 7, 2021