देश

पांच राज्यों के चुनाव 2018 का दलवार परिणाम व अर्जित मत प्रतिशत

मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व मिजोरम विधानसभाओं के चुनाव परिणाम

 

11 दिसम्बर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व मिजोरम विधानसभाओं के चुनाव परिणाम घोषित हुए। इन चुनाव में देश सहित देश के अधिकांश विधानसभाओं में सत्तारूढ भाजपा को गहरा झटका लगा । इन चुनाव परिणाम से चार दशक से अधिक समय तक देश व विभिन्न प्रांतों में सत्तासीन रहने के बाद भाजपा द्वारा हाशिये में धकेले गयी कांग्रेस को मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ जैसे राज्यों में सत्तासीन हो कर एक प्रकार से जीवनदान मिला। पर मिजोरम में सत्तारूढ रही कांग्रेस को भाजपा की शह पर मिजोरम नेशनल फ्रंट ने सत्ता से उखाड दिया है। वहीं तेलंगाना में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस व भाजपा के प्रलोभनों में न फंस कर पुन्न तेलंगाना गठन से लेकर विकास के लिए समर्पित रहे तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव को सत्ता सौंप दी है।

मध्य प्रदेश  
कुल विधानसभा सीट-230
कांग्रेस-114, भाजपा-109, बसपा-2, सपा-1, स्वतंत्र-4

मध्य प्रदेश विधानसभा के इन चुनाव में हुए कुल मतदान का भाजपा को 41.01, कांग्रेस -40.9,, आईएनडी-5.8, बसपा-5.01, गोडावना पार्टी 1.86,सपा-1.34 प्रतिशत मत मिले। सबसे अधिक मत मिलने पर भी भाजपा बहुमत का आंकडा छूना तो रहा दूर अपनी निकटत्तम प्रतिद्धंदी कांग्रेस से 5 सीटें कम मिली व वह सत्ता से बेदखल हो गया।

राजस्थान
कुल सीटे-199
कांग्रेस-99, भाजपा-73, बसपा-6, रालोपा-3,माकपा-2,भाट्रापा-2,रालोद-1,स्वतंत्र-13
राजस्थान विधानसभा के इन चुनाव में कुल मतदान का कांग्रेस-39.3, भाजपा-38.81,आईएनडी-9.5,बसपा-4.01 प्रतिशत मत मिले।

तेलंगाना
कुल सीटे- 119
तेलंगाना राष्ट्रीय समिति-88, कांग्रेस-19,भाजपा-1, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन-7,तेलुगु देशम-2, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक-1, स्वतंत्र -1
तेलंगाना विधानसभा के इन चुनाव में कुल मतदान का तेरास-46.9,कांग्रेस-28.4,भाजपा-7.01,तेदेपा-3.5,आईएनडी-3.3,मजलिस-2.7 प्रतिशत मत मिले।

छत्तीसगढ़
कुल सीट-90
कांग्रेस-68,भाजपा-15, जकांछ-5,बसपा-2
विधानसभा के इन चुनाव में कुल मतदान का 43.0,भाजपा-33.0,जकांछ-7.6, आईएनडी-5.9, बसपा-3.9, जीजीपी-1.7 प्रतिशत मत मिले।

मिजोरम
कुल विधानसभा सीट-40
मिजो नेशनल फ्रंट-26,कांग्रेस-5, भाजपा-1, अन्य-8,
मिजोरम  विधानसभा के इन चुनाव में कुल मतदान का मिजो नेशनल फ्रंट-37.62,कांग्रेस-30.21,आईएनडी-22.9, भाजपा-8.05, प्रतिशत मत मिले।

About the author

pyarauttarakhand5