उत्तराखंड

प्यारा उत्तराखण्ड का रजत जयंती समारोह उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज व सांसद मीनाक्षी लेखी ने दीप प्रज्जवलित व सांसद प्रदीप टम्टा ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

गैरसैंण राजधानी बनाने व देश को अंग्रेजी की गुलामी से मुक्त करने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ प्यारा उत्तराखण्ड का रजत जयंती समारोह

उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज व सांसद मीनाक्षी लेखी ने दीप प्रज्जवलित व सांसद प्रदीप टम्टा ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

बाल कलाकारों, कवियों, हरू हीत नाटक, दिव्याग कलाकारों की सजीव प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमुदाय को किया मंत्रमुग्ध

राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र प्यारा उत्तराखण्ड की रजत जयंती समारोह , 28 जुलाई को संसद के समीप प्रतिश्ठित एनडीएमसी सभागार में बडे धूम धाम से मनाया। दिन भर चले इस कार्यक्रम का षुभारंभ सुबह 11 बजे उत्तराखण्ड के कबीना मंत्री व राज्य आंदोलन के पुरोधा सतपाल महाराज, नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया और इसका समापन रात आठ बजे राज्यसभा सांसद व जनांदोलनों के पुरोधा प्रदीप टम्टा ने प्रतिभाओं, बाल कलाकारों व समाजसेवियों को सम्मानित करके किया। राजधानी गैरसैंण व देश में व्याप्त अंग्रेजी की गुलामी से मुक्ति दिला कर भारतीय भाषाओं को लागू करने के रजत जयंती संकल्प पर आयोजित समारोह में उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखण्ड की महता, राज्य आंदोलन के संघर्श, उत्तराखण्डी भाशाओं को मान्यता दिलाने आदि मुद्दों पर अपने बेबाक विचार प्रकट किये। इसके इस अवसर पर महाराज ने पर्यटन मंत्रालय की तरफ से एक लाख रूपये इस आयोजन के लिए एक लाख रूपये देने का ऐलान करते हुए प्यारा उत्तराखण्ड समाचार पत्र के गौरवषाली सफर संघर्ष यात्रा के लिए प्यारा उत्तराखण्ड के सम्पादक देवसिंह रावत सहित पूरे प्यारा उत्तराखण्ड परिवार को अपनी बधाई दी।
इस अवसर पर सांसद मीनाक्षी लेखी ने प्यारा उत्तराखण्ड समाचार पत्र की सराहना करते हुए खुद को उत्तराखण्डी समाज का अंग बताया। वहीं विदेश यात्रा पर जाने से एक घण्टा पहले भी रजत जयंती समारोह में सम्मलित हो कर मीनाक्षी लेखी ने रजत जयंती समारोह को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। वहीं सांसद प्रदीप टम्टा ने राजधानी गैरसैंण सहित राज्य गठन के आंदोलन में प्यारा उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक योगदान के लिए बधाई देते हुए उपस्थित जनसमुदाय का आवाहन किया कि प्रदेष के चहुमुखी विकास के लिए राजधानी गैरसैंण का बनाने के लिए एकजूट हो कर संघर्श करना जरूरी है। निरंतर 5 घंटे तक इस समारोह में उपस्थित रह कर सांसद प्रदीप टम्टा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ न केवल कार्यक्रम का आनंद उठाया अपितु बडे चाव से आम जनता के साथ उत्तराखण्डी भोजन का स्वाद भी ग्रहण किया। रजत जयंती में भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिश्ठित लोगों में उत्तराखण्ड अधिनस्थ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य महेश चंद्रा, दिल्ली में भाजपा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट व अविभाजित नगर निगम के स्थाई समिति के पूर्व के पूर्व अध्यक्ष जगदीष मंमगाई, प्रसिद्ध समाजसेवी केसी पाण्डे, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ,कर्मचारी भविष्य निधि के पूर्व आयुक्त वी एन षर्मा , उत्तराखण्ड के अग्रणी समाजसेवी व हिल डेवलपमेंट मिशन के प्रमुख रघुवीर बिष्ट ने सांसद प्रदीप टम्टा के साथ बाल कलाकारों, प्रतिभावान लोगों व बच्चों का सम्मान किया।
रजत जयंती आयोजन में सम्मलित होने उत्तराखण्ड से आये अग्रणी समाजसेवी रघुवीर बिष्ट, पूर्व सैनिक संगठन के पीसी थपलियाल, दुबई से गिरीश पंत व मुम्बई से केशर बिश्ट, सहित राश्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के तमाम सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधी, साहित्यकार, आंदोलनकारी, उद्यमी, बडी संख्या में बच्चे, युवक, जागरूक लोग व महिलाओं ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस समारोह में बाल कलाकारों, कवियों, हरू हित नाटक के कलाकारों, प्रसिद्ध उत्तराखण्डी गायक शिवदत्त पंत, प्रसिद्ध संगीतकार राजेन्द्र चैहान के निर्देषन में दिब्यांग कलाकारों ने मंत्रमुग्ध कर दिया यादगार प्रस्तुति दी।
बाल कलाकारों में पूर्वी दिल्ली से लक्ष्मी बिष्ट के निर्देशन में बाल कलाकार नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रही। गीत व नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय स्थान पर रहे विजेताओं को सांसद प्रदीप टम्टा सहित वरिश्ठ समाजसेवियों ने सम्मानित किया। बाल कलाकार राश्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली केे लोनी, लोधी रोड़, द्वारिका, नजफगढ़, पश्चिमी विनोद नगर, न्यू अशोक नगर, सहित विभिन्न क्षेत्रों से सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक अपनी प्रतिभा का मनोहारी प्रदर्षन करते रहे। लोगों ने मुक्त कंठ से बाल कलाकारों सहित समारोह में प्रस्तुत की गयी सजीव प्रस्तुति का मुक्त कंठों से सराहना की।
प्यारा उत्तराखण्ड समाचार पत्र की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन प्रसिद्ध कवि पृथ्वी सिंह केदारखण्डी ने किया। इसमें वरिष्ठ कवि ललित केशवान, पूरण चंद काण्डपाल, दिनेश ध्यानी, जसपाल रावत, रमेश हितैषी, दर्शन सिंह रावत, ममता रावत, रामेष्वरी नादन,उदय मंमगांई राठी, द्वारिका प्रसाद चमोली ने अपनी कविताओं का पाठ कर आयोजक को चार चांद लगा दिये।
प्यारा उत्तराखण्ड समाचार पत्र की रजत जयंती के अवसर पर प्यारा उत्तराखण्ड का 25 सालों का गौरवषाली सफरगाथा पर 10 मिनट का लघु वृत चित्र प्रदर्षित की गयी। प्यारा उत्तराखण्ड यू टयूब के सम्पादक रवि लोचन रावत व केशव रावत तथा उनके सहयोगी सर्वेश्वर सिंह रावत व चंद्र मोलेश्वर रावत के कुषल सम्पादन में बनी इस वृत चित्र में प्रदर्शित किया गया कि कैसे अभावों व तमाम विशम परिस्थिति केे बाबजूद भगवान श्रीकृश्ण की अपार कृपा व सुधि जनों के सहयोग से 25 सालों से प्यारा उत्तराखण्ड समाचार रूपि जनता का पथप्रर्दषक बन चूके प्यारा उत्तराखण्ड का सतत प्रकाषन किया गया। वह भी अपने व्यवसायिक हितों को दरकिनारे करते हुए बिना सरकारी विज्ञापन पंजीकरण कराये लोकषाही व जनहितों की रक्षा के लिए सत्तासीनों को आइना दिखानेवाली व आम जनमानस को सही राह दिखा कर जागृत करने वाले समाचारों का निरंतर प्रकाषन करने के हिमालयी संकल्प वाली विकट संघर्शगाथा का वृतचित्र देखकर उपस्थित जनसमुदाय को भाव विभोर हो गया।
इस अवसर पर वरिश्ठ समाजसेवी के सी पाण्डे द्वारा संचालित पीरूल(चीड़ की पत्तियों ) पर बने वृतचित्र का भी प्रदर्शित किया गया।
देष विदेष में भारत व उत्तराखण्ड का नाम रोषन करने वाले उत्तराखण्ड समाज की जिन विषिश्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। उनमें निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रोशन करने वाली दिव्यांशी राणा सुपुत्री पदमश्री विजेता जसपाल राणा(सुपोत्री नारायणसिंह राणा), खाड़ी देशों में अर्थाभाव में अपने वतन न लोटने वालों सहारा बनने वाले महामानव गिरीश पंत, उत्तराखण्ड को देश का हिमाचल की तरह समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प लेकर अपनी जन्मभूमि रानीखेत में सेब, सब्जी सहित आदि का अनुकरणीय बगान लगा कर खेती करने वाले दिल्ली के भवन निर्माता गोपाल उप्रेती, दिल्ली में मंदबुद्धि मासूम बच्चों के जीवन को रोषन कर उनके परिजनों के दुखों को हरने वाले उत्तराखण्ड राज्य गठन आंदोलन के वरिश्ठ आंदोलनकारी व्योमेन्द्र नयाल, राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सरकारों द्वारा उपेक्षित उत्तराखण्डी भाषाओं का प्रसार व संवर्धन के लिए समर्पित दिल्ली के प्रसिद्ध समाजसेवी व डीपीएमआई के एमडी डा विनोद बछेती, मंच माइक माला से दूर रहने वाले वरिश्ठ समाजसेवी अनिल पंत, राज्य आंदोलनकारी समाजसेवी उद्यमी भवान सिंह भण्डारी, उत्तराखण्ड में चकबंदी आंदोलन के लिए समर्पित अनूप पटवाल, गुमषुदा बच्चों की खोज के लिए समर्पित सर्च चाइल्ड की प्रमुख कुसुम भट्ट, दिल्ली उच्च न्यायालय के समाजसेवी अधिवक्ता संजय शर्मा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में गैरसैंण आंदोलन के लिए समर्पित वरिष्ठ समाजसेविका रोषनी चमोली, महिला अधिकारों के लिए सतत संघर्श करने वाली समाजसेविका सुषमा नेगी व बबिता के अलावा उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध स्वर कोकिला कल्पना चैहान व दीपा पंत को विशेष रूप से सम्मानित किया इसके साथ देष के वरिष्ठ व आदर्ष पत्रकार रोशन गौड़ को पत्रकारिता के लिए सम्मानित करने का ऐलान किया गया।

इस अवसर पर जहां देश के वरिष्ठ पत्रकार व चिंतक अवधेश कुमार ने पत्रकारिता पर अपना बेबाक विचार रखते हुए प्यारा उत्तराखण्ड की रजत जंयती की षुभकामनाएं देते हुए अभावों में किये गये निरंतर प्रकाशन व संघर्ष के लिए प्यारा उत्तराखण्ड के सम्पादक देवसिंह रावत को हार्दिक बधाई दी।
रजत जयंती समारोह में बडी संख्या में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी भी उपस्थित थे। उपस्थित आंदोलनकारियों में उत्तराखण्ड राज्य गठन आंदोलन के पुरोधा व सर्वोच्च न्यायालय के वरिश्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, उत्तराखण्ड राज्य लोक मंच के अध्यक्ष व पर्वतीय कांग्रेस के चेयरमेन बृजमोहन उप्रेती, उत्तराखण्ड क्रांति दल के दिल्ली प्रदेष के पूर्व अध्यक्ष रहे बचन सिंह धनोला, उत्तराखण्ड जनमोर्चा के पुरूशोत्तम चैनियाल, उत्तराखण्ड महासभा के करण बुटोला, रामेष्वर गोस्वामी, उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष खुशहाल बिष्ट, राजेन्द्र रतूडी, विनोद नेगी, कुलदीप कुकरेती, जगमोहन रावत, सतेन्द्र रावत, कमल किशोर नौटियाल, पदम सिंह बिष्ट, चैहान, भूगर्भषास्त्री बलबीर धर्मवान, शैलेन्द्र रावत, सच्चिदानंद भट्ट, उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति के मनमोहन शाह, सहित अनैक आंदोलनकारी उपस्थित थे।
भारतीय भाशा आंदोलन के महासचिव अभिराज शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सुनीता चैधरी, आशा शुक्ला, लक्ष्मण कुमार, आत्म प्रकाश खुराना, प्रताप परिहार की भी गरिमामय उपस्थित थी।
रजत जयंती समारोह में अन्य उपस्थित प्रमुख राजनेताओं में ंदिल्ली विधानसभा में चार बार विधायक रहे व वर्तमान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, अविभाजित दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष व वरिश्ठ भाजपा नेता जगदीश मंमगांई, जनहित के लिए निरंतर संघर्शरत कांग्रेसी नेता राजेश्वर पैनूली, आप पार्टी के वरिष्ठ नेता बचन सिंह धनोला, दीवान सिंह नयाल व आप नेत्री पूजा बडोला, भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में आसीन वरिश्ठ पदाधिकारी अनिल सत्ती, पूर्व दर्जाधारी मंत्री सच्चिदानंद शर्मा, उक्रांद नेता जसपाल रावत, वरिष्ठ समाजवादी नेता आत्म प्रकाश खुराना, भाजपा दिल्ली प्रदेष में पर्वतीय प्रकोश्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा, गोपाल रावत, दिल्ली प्रदेष के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणवीर पुण्डीर आदि उपस्थित थें।
रजत जयंती समारोह में सम्मलित वरिश्ठ पत्रकारों में उत्तराखण्ड पत्रकार परिषद के महासचिव अवतार नेगी, कुशाल जीना, व्योमेश जुगरान, रोषन गौड, ज्ञान प्रकाश, विनोद रावत , सुनील नेगी, दाताराम चमोली, योगेश भट्ट, उर्मिलेश भट्ट, सतेन्द्र रावत, बिहारी लाल जलंधरी, विनोद ढौडियाल, आदि उपस्थित थे।
समाजसेवी संस्थाओं में गढवाल हितैशिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, वर्तमान अध्यक्ष मोहब्बत राणा, महासचिव पवन कुमार मैठानी, सचिव अजय सिंह बिष्ट, उत्तराखण्ड चेतना मंच के पूर्व महासचिव प्रेम कुमाऊंनी, वर्तमान अध्यक्ष हरीश आर्य, हरीश प्रकाश, महासचिव सुरेष कोली, आनंद प्रकाष व गोविन्द कोली, कवि ओम प्रकाश, गंगोत्री संस्था के संस्थापक दाताराम जोषी, अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा के अध्यक्ष विनोद नौटियाल, सुदर्षन नेगी, नरेन्द्र सिंह बिश्ट, गढसलाण समिति के प्रवीण राणा एवं साथी , कोठुली के महेष प्रसाद सत्ती सहित अनैक संस्थाओं के वरिश्ठ पदाधिकारी उपस्थित थें ।
इस आयोजन में उत्तराखण्ड की वरिश्ठ कलाकार सुषीला रावत, हास्य कलाकार धन्ना भाई, लोक गायक विषन हरियाला व नरेन्द्र रौथान, मंजू बहुगुणा, माया रावत, आदि भी उपस्थित थी।
समारोह में सम्मलित होने वालों में देहरादून से अनिल रावत, दिल्ली के बुराडी क्षेत्र से जगत सिंह बिश्ट राकेष नेगी, खेम सिंह रावत, देवेन्द्र बिश्ट, बदरपुर से समाजसेवी रावत आदि समाजसेवी भी उपस्थित थे।
रजत जयंती आयोजन समिति में अनिल पंत संयोजन में आयोजित हुई बाल कलाकारों के गायन व नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उत्तराखण्ड फिल्म बोर्ड के सदस्य महेष प्रकाष, उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक षिवदत्त पंत, उत्तराखण्डी फिल्मों के वरिश्ठ कलाकार कुशहाल सिंह बिष्ट, गायिका देवकी शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी रावत पटेल, डा कलेश्वर की प्रतिभा का मूल्यांकन किया। इन सभी निर्णायक मंडल का भी माल्र्यापण करके स्वागत किया गया।
रजत जयंती आयोजन के संयोजक राजीव सोटी, संरक्षक महेष चंद्रा, प्रमुख संयोजक महेन्द्र रावत, अनिल पंत, कुषाल जीना, मोहन जोशी, मोहन रावत, किशोर रावत, राज्य आंदोलनकारी उमेष रावत, समाजसेवी नंदन रावत, रमेष चंद्र, संजय चैहान, मीनाक्षी गुप्ता सहित पूरी टीम ने जहां अतिथियों, समाजसेवियों व उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत किया। वहीं सांसद प्रदीप टम्टा ने इनको माल्यार्पण करके सम्मानित किया। प्यारा उत्तराखण्ड परिवार के संरक्षक महेश चंद्रा, देहरादून व्यूरो प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, उमेश चंद्रा व ष्याम प्रसाद खंतवाल सपरिवार इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए।
प्यारा उत्तराखण्ड परिवार के संरक्षक महेश चंद्रा, देहरादून व्यूरो प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, उमेश चंद्रा व ष्याम प्रसाद खंतवाल सपरिवार इस कार्यक्रम को कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महेन्द्र रावत, अनिल पंत, राजीव सोंटी से समन्वय करके सफल बनाने में जुटे हुए थे।

About the author

pyarauttarakhand5