Pithoragarh उत्तराखंड

इस खबर का उत्तराखंड सरकार ने किया खंडन – कहा सोशल मीडिया में न फैलाये झूठ

पिथौरागढ़ में आपदा प्रभावितों को हेलीकॉप्टर से निकाले जाने पर किराया लिया जाएगा ! खबर भ्रामक है

इस खबर का उत्तराखंड सरकार ने किया खंडन  – कहा सोशल मीडिया में न फैलाये झूठ
( प्यारा उत्तराखण्ड डाट काम ) सोशल मीडिया में कतिपय लोगों द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पिथौरागढ़ में आपदा प्रभावितों को हेलीकॉप्टर से निकाले जाने पर किराया लिया जाएगा। इस संबंध में स्पष्ट करना है कि उक्त खबर भ्रामक है। भारी बारिश की सम्भावनाओं को देखते हुए आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर गढ़वाल व कुमाऊँ में एक-एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है।

पिथौरागढ़ की अधिक संवेदनशीलता को देखते हुए वहां हेलीकॉप्टर रखने का निर्णय किया गया। साथ ही हेली परिवहन कम्पनी को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि आपदा में फंसे लोगों व स्थानीय नागरिकों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। जब हेलीकॉप्टर की आपदा राहत के लिए जरूरत न हो केवल उस समय पिथौरागढ़ में धारचुला से गुंजी तक सामान्य यात्रियों (जो कि आपदा प्रभावित नहीं है) को ले जाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है और इसके लिए यात्री से किराया 2500 रूपए $ जीएसटी लिया जा सकेगा। यह किराया सिर्फ़ नॉन रेस्क्यू उड़ानों के लिए निर्धारित किया गया है। परंतु आपदा बचाव के लिए जरूरत होने पर हेलीकॉप्टर सामान्य यात्रियों के लिये प्रयोग नहीं किया जाएगा। आपदा में फंसे लोगों व स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए उनसे किसी तरह का कोई किराया नहीं लिया जाएगा।

About the author

pyarauttarakhand5