Pithoragarh उत्तराखंड

पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने आज मुनस्यारी में पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया

पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने आज मुनस्यारी में पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया
पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने खलिया एवं बलाती क्षेत्र में बादल फटने से हुई त्रासदी के निशान देखे। पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने कहा त्रासदी से दो दिनों के भीतर 14 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हुई हैं, जिन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए।आपदा राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने को अधिकारियों को निर्देश दिये। और कहा यदि इसमें आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी हुई तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पिथौरागढ़ आपदा क्षेत्र का भ्रमण किया।इस दौरान विधायक खजान दास जी भी मौजूद रहे ।
आपदा क्षेत्र भ्रमण के दौरान धारचूला, मुनस्यारी में हैलीकाप्टर से स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि
धारचूला तथा मुनस्यारी विकास खण्ड में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि का आंकलन कर अनुमन्य
सुविधा तत्काल अवमुक्त की जाय। क्षतिग्रस्त रास्ते , पुल पुलिया , मोटर मार्ग, पेयजल व विद्युत योजनाओं के पुर्न निर्माण का कार्य तत्काल प्रारम्भ करे। सम्पर्क से कटे हुए गांवों तक खाघ सामग्री व दवाओं का प्रबन्ध किया जाये।
दरमा, व्यास, चौदांस घाटी में तथा मुनस्यारी में फंसे हुए स्थानीय नागरिक, तीर्थ यात्री,
पर्यटक को तत्काल निकाला जाए।
आपदा प्रबंधन हेतु सरकार द्वारा एक हेलीकॉप्टर आज से स्थानीय प्रशासन के निवर्तन में रखा जा रहा है।
जिसके द्वारा फंसे यात्री, बीमार अन्य को निकाला जाये
। राहत पूर्ण होने के पश्चात न्यून तम किराये में हैली सेवा मार्ग प्रारम्भ होने तक दी जायेगी। राहत पूर्ण होने के पश्चात न्यूनतम किराये में हैली सेवा मार्ग प्रारम्भ होने तक दी जायेगी।

एशियन गेम्स में दिखेगा उत्तराखण्ड पुलिस के ओलंपियन मनीष रावत का जलवा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीमद् भगवद् गीता के गढ़वाली में रूपान्तरित पुस्तक ‘‘श्री गढ़गीता जी’’ का लोकार्पण किया

About the author

pyarauttarakhand5