uncategory

उत्तराखंड में बस और गाड़ियों की रोज दुर्घटनाओं पर कैसे अंकुश लगे ? ये कुछ सुझाव है – दोस्तों कुछ सुझाव आप भी दीजिये –

उत्तराखंड में हो रही बस और गाड़ियों की रोज दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार जल्द यातायात के नए नियम व कानून कठोर बनाए-
जिसमे प्यारा उत्तराखंड के ये कुछ सुझाव है – दोस्तों कुछ आप भी दीजिये

1- बस और गाड़ियों के चालकों की वाहन गति को तय किया जाय ! जिससे ड्राइवर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ ना कर सके ! देखने में मिला है की अधिकतर वाहन चालक पहाड़ो में बस और गाड़ियों को तेज गति से चलाते है !
2.- शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों की बस और गाड़ियों को जब्त किया जाय ! और दोषी पाए जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस और बस के मालिक के ख़िलाफ़ उचित करवाई की जाय ! पुलिस द्वारा उचित जगह पर गाड़ी चलाने वाले चालकों की कड़ी जांच की जाय !

3. उत्तराखंड सड़क परिवहन निगम सड़कों की मरम्मत और जांच करने के लिए समय समय पर सड़कों का निरीक्षण और सर्वेक्षण करना चाहिए अगर पहाड़ो में सड़के टूटी फूटी होगी तो ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने से नहीं रोका जा सकता है

4.बसों और गाड़ियों में जरूरत से ज्यादा लोगों को ना बैठाया जाए ,ओवरलोडिंग गाड़ियों के खिलाफ कड़ी करवाई हो !

अगर बस ड्राइवर शराब पीकर या तेज गति से गाड़ी चलाये तो यात्री चालक और बस के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराये सोशल मीडिया के माध्यम से बस चालक की विडिओ बनाये जिससे आप और लोगो की जान के साथ कोई खेल ना सके ! दोस्तों इस मैसेज को हर किसी तक पहुचाये और लोगो को जागरूक करे ! प्यारा उत्तराखंड – प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सड़क परिवहन निगम से अपील और गुजारिश करता है की इस विषय पर जल्द से जल्द नए कानून और नियम बनाये जिससे हमारे प्रदेश के लोगो की आये दिन बस और गाड़ियों की दुर्घटनाओं में मौत और नुकसान को रोका जा सके

About the author

pyarauttarakhand5