उत्तर प्रदेश

भगवान शिव का सर्वोच्च पावन धाम केदार नाथ के 2018 में 29 अप्रेल की प्रातः 6.15 बजे खुलेंगे कपाट

ऊखीमठ(प्याउ)। वर्ष 2018 में विश्व में शिवलोक हिमालय में स्थित भगवान शिव के सर्वोच्च धाम केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल की प्रातः 6 .15 मिनट पर खोल दिये जायेंगे। हर वर्ष की तरह इस साल भी इस शुभ मुहूर्त ऐलान 14 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ सहित पंच केदारों की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में रावल भीमाशंकर लिंग ने की।
शिवरात्रि के दिन रावत भीमाशंकर लिंग की सरपरस्ती में मंदिर के वेदपाठी, आचार्य द्वारा भगवान की पूजा-अर्चना के बाद तिथि निकाली गई। मंदिर खुलने के शुभ मुहुर्त से पहले 25 अप्रैल को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर परिसर में विराजमान क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। 26 अप्रैल को डोली रामपुर फाटा जाएगी जबकि बाबा की उत्सव डोली 27 को गौरीकुंड, 28 को केदारनाथ धाम पहुंचेगी जहां 29 अप्रैल को तडके मेष लग्न में 6.15 मिनट पर शिवभक्तों को दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

About the author

pyarauttarakhand5