उत्तराखंड देश

उत्तराखंड के लाल नायक रमेश चंद्र जोशी हुए शहीद । सभी उत्तराखंडी भाई लोग दे अपने नौजवान को श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के चमोली जिले के 14 राष्ट्रीय राइफल में तैनात नलधूरा निवासी लांस नायक रमेश चंद्र जोशी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। अभी उनकी उम्र मातृ 34 वर्ष थी। रमेश के निधन की खबर से उनके पिता ख्याली राम जोशी, मां पदमा देवी (68 साल) और पत्नी हेमलता पर दुखों का पहाड़ सा उमड़ पड़ा हैं। उनका बड़ा बेटा दीपांशु जो 8 साल का कक्षा 3 और हिमांशु 6 वर्ष का कक्षा 1 में देहरादून में पढ़ता है। शनिवार को सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा । जहाँ कैल और पिंडर नदी के संगम पर जैक्लाई के 80 सैनिकों की टीम ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी। उनके बेटे दीपांशु और हिमांशु ने उन्हें मुखाग्नि दी।

हम आपको बता दे की रमेश चंद्र जोशी 3 जुलाई 2003 को सेना के 6 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। जिसके दौरान वे 3 सालों के लिए 14 RR में जम्मू कश्मीर के बंदीपुरा इलाके में तैनात थे।

About the author

pyarauttarakhand5