देश व्यापार

किराया बढ़ाए जाने से मेट्रो में कम हुई भीड़

मेट्रो में किराया बढ़ाए जाने से बसों से यात्रा करने को प्राथमिकता दे रहे हैं आप लोग

नई दिल्ली (प्याउर)।मेट्रो सोमवार 10 मई से किराया बढ़ाए जाने से का असर मेट्रो में साफ दिखाई दे रहा है।
मेट्रो में भीड़ कम होने का कारण किराए बढ़ाये जाने का है या छुट्टी का यह तो 11 मई को भी उजागर हो पाएगा। पर इतना है कि आम यात्री रेल मेट्रो द्वारा किराए बढ़ाए जाने से परेशान नजर आ रहा था।मेट्रो सफर करने वाले सुनील कुमार के अनुसार हुए साकेत से पटेल चौक का पहले 18 रूपया किराया लगता था जो आज ₹30 लग रहे हैं। जब साकेत में उनके साथ टोकन की लाइन में लगी एक महिला मैं जब साकेत से आनंद विहार के लिए टिकट की मांग की तो जब उसे ₹120 देने को कहा गया तो उस महिला ने मेट्रो से जाने का विचार बदल की बस से निकल गई।वातानुकूलित बस से सफर करने से भी तीन टिकट ₹75 के ही होंगे। दिल्ली वाले इस बात से भी आशंकित है की मेट्रो द्वारा किराए बढ़ाए जाने के बाद देर सवेर दिल्ली परिवहन निगम भी बसों का किराया बढ़ा सकता है।

About the author

pyarauttarakhand5