देश मनोरंजन

अक्षय कुमार ने सुकमा शहीदों के परिवार को दिए 1.08 करोड़ ! शेयर करे

बॉलीवुड के ‘सुपरस्टार’ अक्षय कुमार ने शहीद जवानों के परिवारों को 1 करोड़ 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की । अक्षय कुमार को बॉलीवुड का सैनिक भी माना जाता है क्योकि उनकी जितने भी फिल्मे बनती है उनमे आधा से ज्यादा फिल्मो में उनका किरदार एक सैनिक के रूप में दिखाई देता है।or देश भक्ति के जज्बे वाले कई कामयाब फिल्में भी कर चुके है। हल ही में उनकी “एयरलिफ्ट” ने 200 से ज्यादा की कमाई की और अभी उनको उनकी फिल्म रुस्तम के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड 2017 भी मिला है जिसमे उनका किरदार एक नेवी अफसर के रूप में था।

अक्षय लगातार आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा के संपर्क में थे, जो जैसलमेर नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी हैं. अक्षय ने शहीद जवानों की जानकारी मांगी और फिर हर शहीद जवान के परिवार को अपनी ओर से 9 लाख रुपए देने की इच्छा जताई। यह पहली बार नहीं जब अक्षय कुमार ने शहीद परिवारों की मदद की हो बल्कि इसकी एक लम्बी चौड़ी लिस्ट है।


अक्षय कुमार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारवालों की आर्थिक मदद की

About the author

pyarauttarakhand5