देश

AAP की मान्यता होगी रद्द ? आयकर विभाग ने चुनाव आयोग से पार्टी की मान्यता रद्द करने को कहा.

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी को मिले चुनावी चंदे में 27 करोड़ की गड़बड़ी,चंदे के चक्कर में रद्द हो सकती है AAP की मान्यता,AAP का ऑडिट रिपोर्ट को आयकर विभाग ने पाया फर्जी, आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी का दर्जा रद्द करने के लिए चुनाव आयोग से कहा है, आईटी विभाग ने आप पार्टी को मिले 27 करोड़ रुपए के चंदे की ‘गलत, फर्जी’ ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने पर AAP के खिलाफ कार्रवाई करेगी ? IT विभाग के मुताबिक, पार्टियां CA की मदद से सालाना ऑडिट रिपोर्ट करती हैं और इसकी एक कॉपी कानूनी तौर पर आईटी ऑफिस में जमा करानी होती है।
पार्टी को टैक्स में मिली छूट खत्म हो सकती है। यहां तक कि रजिस्ट्रेशन पर भी खतरा हो गया है।

About the author

pyarauttarakhand5