उत्तराखंड खेल

उत्तराखंड के लक्ष्य सेन, बने दुनिया के नंबर 1 जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी

नई दिल्ली। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आने वाले लक्ष्य सेन ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। लक्ष्य की इस सफलता के बाद पूरे सोशल मीडिया की दुनिया में लक्ष्य सेन को बधाई देने की होड़ मच गई है।
उत्तराखंड के 15 वर्षीय लक्ष्य सेन जूनियर बैडमिंटन के पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के नंबर 1 शटलर बन गए हैं। BFA की ओर से जारी जूनियर बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ियों में लक्ष्य एकमात्र भारतीय हैं। लक्ष्य ने 8 टूर्नमेंट खेलकर 16,903 अंक हासिल किए हैं, नसे एक पायदान नीचे चीनी ताइपे के खिलाड़ी चिया हाओ ली के 16,091 अंक हैं। लक्ष्य 10 साल की उम्र से प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी में अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। खिलाड़ी की प्रतिभा को देखकर कोच प्रकाश पादुकोण खुद उनकी खास ट्रेनिंग का ध्यान रखते हैं। लक्ष्य सेन ने पिछले साल जूनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में हुए ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था।

About the author

pyarauttarakhand5