खेल

बोल्ट से छिनेगा Beijing Olympics का स्वर्ण पदक। जाने पूरी खबर का सच

यूसेन बोल्ट को बीजिंग ओलिंपिक में जीता एक गोल्ड वापस करना पड़ेगा. जमैका की 4 गुणा 100 मीटर रिले टीम का हिस्सा थे बोल्ट. उनके साथी एथलीट नेस्टा कार्टर डोप टेस्ट में फेल हो गए. इस वजह से बोल्ट का भी गोल्ड मेडल छिन जाएगा
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) पिछले कुछ समय से लगातार संभाल कर रखे गए सैंपल से दोबारा टेस्ट कर रही है. इसमें जमैका के नेस्टर कार्टर पकड़े गए हैं. उनके सैंपल में मिथाइलहैक्सानियमाइन पाया गया है-
इसके नतीजे में जमैका की पूरी टीम को अयोग्य घोषित किया गया है. आईसी की तरफ से कहा गया है कि सभी एथलीट को मेडल, मेडलिस्ट पिन और डिप्लोमा वापस करना पड़ेगा.
इस फैसले का मतलब है कि बोल्ट की ट्रिपल हैट्रिक नहीं रह पाएगी!

About the author

pyarauttarakhand5